कैबिनेट मंत्री जोशी ने जाना दून अस्पताल पहुंचकर मर्सिडीज़ कार हादसे के घायलों का हालचाल

पीड़ितों के परिजनों से बातचीत कर हरसंभव मदद का दिया आश्वासन,
अस्पताल में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना , चिकित्सकों को उनके समुचित इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को दून राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर बीते बुधवार को राजपुर क्षेत्रान्तर्गत उत्तरांचल हॉस्पिटल, निकट साई मंदिर के पास हुए सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। कैबिनेट मंत्री जोशी ने अस्पताल में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और चिकित्सकों को उनके समुचित इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जोशी ने घायल धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून और
मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून से मुलाकात की।