उत्तराखण्डदेहरादून

Uttarakhand: वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा  बजट  समावेशी विकास, सतत आर्थिकी और समरसता का प्रतीक

बजट में जोड़ा गया नमो खास बिंदु, सभी वर्गों का रखा गया ध्यान, स्टेकहोल्डर और जनता के सुझावों को भी किया गया शामिल 

देहरादून।उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने  सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश किया। उन्होंने इस बजट को समावेशी विकास, सतत आर्थिकी और समरसता का प्रतीक बताया।  साथ ही कहा कि यह बजट सिद्धि का प्रमाण है। यह बजट नमो को समर्पित है। जिसके तहत एन से नवाचार, ए से आत्मनिर्भर, एम से महान विरासत और ओ से ओजस्वी मानव संसाधन है। यह बजट नवाचार, आत्मनिर्भर, महान विरासत को समर्पित है। बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि बजट की खास बात इसमें जोड़ा गया नमो शब्द है। वित्त मंत्री ने नवाचार के बारे में बताया कि पेपरलेस रजिस्ट्रेशन, बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, मोबाइल फॉरेंसिक वैन एवं ड्रोन सेल ऊर्जा दक्ष पंप, फायर हाइड्रेंट मशीन ,स्मार्ट मीटर, इन्नोवेटिव प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तकनीक, स्प्रिंकलर प्रणाली, विज्ञान चेतना केंद्र, साइंस सेंटर ,साइंस सिटी, लैब ऑन व्हील्स तथा स्मार्ट क्लास को रखा गया है। नमो के दूसरे शब्द ए के तहत कृषि, ऊर्जा, संयोजकता ,आयुष, उद्योग , अवसंरचना और पर्यटन को रखा गया है। एम के तहत महान विरासत यानी शीतकालीन यात्रा, आदि कैलाश ,ओम पर्वत दर्शन के लिए सुगमता, हरिद्वार और ऋषिकेश का पुनर्विकास और शारदा रिवर फ्रंट को रखा गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि नमो के चौथा शब्द यानी ओ यानी ओजस्वी मानव संसाधन के तहत उद्यमिता को प्रोत्साहन, स्टार्टअप प्रोत्साहन, रिकॉर्ड पारदर्शी नियुक्तियां, नॉलेज इकोनामी, डिजिटल दक्षता, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, छात्रवृत्तियां, शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम प्रशिक्षण तथा साइंटिफिक टेंपरामेंट को प्रोत्साहन दिया गया है। जबकि खेल सुविधाओं का विकास ,खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और कृषकों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि बजट में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, पहली बार सैनिक कल्याण विश्राम घरों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। अटल आयुष्मान योजना को 505 करोड़ का भारी भरकम बजट दिया गया है ।इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। जमरानी बांध परियोजना के लिए 625 करोड़ का प्रावधान किया गया है। यूसीसी के लिए 30 करोड़, राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों की पेंशन के लिए 48 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की भावना को परिलक्षित किया गया है। बजट में राज्य के स्टेकहोल्डर और जनता के सुझावों को भी शामिल किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि धामी सरकार ने विकास के लिए बजट दिया है और पहली बार 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट रखा है। प्रेस वार्ता में अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद वर्धन और सचिव वित्त दिलीप जावलकर भी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button