उत्तराखण्ड
एसएसपी दून ने किए 4 निरीक्षकों सहित 24 एसआई के ट्रान्सफर, कोतवाली ऋषिकेश, थाना रायवाला व थाना रायपुर प्रभारी बदले ,मुकेश त्यागी को बनाया गया एसओजी प्रभारी

-
निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ की नई जिम्मेदारी सौंपी
-
नयागांव प्रभारी उपनिरिक्षक नरेंद्र पुरी को लक्खीबाग प्रभारी की जिम्मेदारी मिली
देहरादून। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जनपद के 4 निरीक्षकों सहित 24 उपनिरिकक्षकों के तबादले किये है। ऋषिकेश में धरना स्थल से लापता हुए प्रदर्शकारियों पर नजर न रखने पर ऋषिकेश कोतवाल को हटाए जाने के बाद से रिक्त चल रहे कोतवाली प्रभारी ऋषिकेश के पद पर एसओजी प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे को कोतवाली प्रभारी ऋषिकेश बनाया गया है। उनके स्थान पर निरीक्षक मुकेश त्यागी को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। विपिन रावत हत्या मामले में आरोपियों के साथ पीड़ितों का समझौता करवाने के आरोप के बाद निलंबित हुए लक्खीबाग प्रभारी कोतवाली नगर के स्थान पर नयागांव प्रभारी उपनिरिक्षक नरेंद्र पुरी को लक्खीबाग प्रभारी की नई जिम्मेदारी सौपीं है। वहीं उपनिरिक्षक जयवीर सिंह को नयागांव प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी को एएचटीयू प्रभारी बनाया गया है। हेमन्त खंडूड़ी को पीआरओ,एसएसपी की नई जिम्मेदारी मिली है। उपनिरीक्षक कुलदीप पंत को थानाध्यक्ष रायवाला, कुंदन राम को थानाध्यक्ष रायपुर बनाया गया है। भुवन चंद पुजारी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकासनगर बनाया गया है।रवि कुमार सैनी को एसआईएस, पुलिस कार्यालय भेजा गया है। राकेश पुंडीर को प्रभारी बालावाला बनाया गया है, बालावाला प्रभारी कमलेश प्रसाद गौड़ को कोतवाली नगर अटैच किया गया है। वैभव गुप्ता से हरबर्टपुर प्रभारी का प्रभार वापिस लेकर उन्हें साइबर सेल,पुलिस कार्यालय भेजा गया है।उनके स्थान पर उपनिरीक्षक मिथुन को हरबर्टपुर प्रभारी बनाया गया है। जनेन्द्र राणा को चौकी प्रभारी खुडबुड़ा बनाया गया है।रवि प्रसाद चौकी प्रभारी खुडबुड़ा को कोतवाली डालनवाला अटैच किया गया है। सतवीर सिंह को चौकी प्रभारी मयूर विहार बनाया गया है व मयूर विहार प्रभारी गिरीश चंद का तबादला थाना सहसपुर किया गया है। चौकी प्रभारी हर्रावाला नवीन डंगवाल को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ की नई जिम्मेदारी मिली है,व लालतप्पड़ प्रभारी विकेंद्र को एसआईएस शाखा अटैच किया गया है। धनीराम पुरोहित से चौकी प्रभारी पण्डितवाड़ी का भार लेते हुए उन्हें आईटी पार्क प्रभारी बनाया गया है। प्रमोद कुमार,आईटी प्रभारी को कोतवाली मसूरी भेजा गया है। दीपक मैठाणी को पण्डितवाड़ी का नया प्रभारी बनाया गया है। आदित्य सैनी को कोतवाली विकासनगर भेजा गया है। उनके स्थान पर जगत सिंह को चौकी प्रभारी श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है।