चण्डीगढ़

करौली में दो गुटों में संघर्ष, पथराव और आगजनी में 42 घायल, लगा कर्फ्यू

जयपुर। राजस्थान के करौली जिला मुख्यालय पर चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार शाम को हिंदूवादी संगठनों द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद उपद्रव हो गया। दो समुदाय आमने-सामने हो गए। एक समुदाय विशेष के लोगों ने दूसरे समुदाय की आधा दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया। दो घरों में भी आगजनी की सूचना है। कुछ दुपहिया वाहनों को जला दिया गया। तनाव के हालात का देखते हुए शहर के कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार रात 12 बजे तक जिले में इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने कहा कि तनाव के बाद इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलने की आशंका को देखते हुए इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस ने उपद्रव करने वाले ढ़ाई दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नव संवत्सर के मौके पर हिंदूवादी संगठनों की ओर से शहर में बाइक रैली निकाली जा रही थी । रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैसे ही हटवाड़ा बाजार में पहुंचे तो कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया । इसके बाद दोनों समुदाय आमने-सामने हो गए । पथराव चार पुलिसकर्मियों सहित 42 लोग घायल हो गए । घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर होने पर जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पथराव के कारण बाजार अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। आगजनी के बाद आधा दर्जन दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पद्रव के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा,लेकिन उपद्रव को शांत करवाने के प्रयास नाकाम रहे । इस पर लोगों में नाराजगी ज्यादा बढ़ गई। हालात अभी तनावपूर्ण बने हुए हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नव संवत्सर पर निकाली जा रही बाइक रैली को ध्रव घटा संत हरेन्द्र्र नाथ सरस्वती ने रामस्नेही कीर्ति राम आदर्श विधा मंदिर के लिए रवाना किया था। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से हो कर गुजर रही थी। शामको हटवाड़ा बाजार पहुंची तो पथराव हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button