दुनिया

कुर्सी बचाने के लिए इमरान खान ने चली नई चाल, लोगों से देशव्यापी प्रदर्शनों का किया आह्वान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली में मतदान से पूर्व देशव्यापी प्रदर्शनों की अपील की है। इमरान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि विदेश से नियंत्रित हो रहा विपक्ष उनके चरित्रहनन पर भी तुला है। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान इमरान ने लोगों को शनिवार व रविवार को पाकिस्तान की सड़कों पर उतरने और अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने का आह्वान किया। इमरान ने युवाओं से विदेशी ताकतों के खिलाफ प्रदर्शन की अपील करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी नेता अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को खत्म करने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं।
रायटर के अनुसार इमरान ने विदेशी पत्रकारों के एक समूह के समक्ष कहा, अमेरिका का मुझे हटाने का प्रयास घरेलू राजनीति में दखल है।श् इमरान ने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ उनकी जगह लेते हैं, तो वे अमेरिका की गुलामी करेंगे। उन्होंने अपनी पार्टी के बागी विधायकों के साथ-साथ विपक्ष के उन नेताओं पर भी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी, जो सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं। इमरान ने कहा कि एस्टैबलिशमेंट (सेना) ने उन्हें तीन विकल्प दिए हैं- अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान, जल्द चुनाव या पद से इस्तीफा। उन्होंने कहा, समयपूर्व चुनाव बेहतर विकल्प है। मैं कभी इस्तीफा नहीं दूंगा.. जहां तक अविश्वास प्रस्ताव का सवाल है तो मैं आखिरी मिनट तक लड़ूंगा। अविश्वास प्रस्ताव को साजिश बताते हुए इमरान ने कहा, हुसैन हक्कानी जैसे लोग नवाज शरीफ से लंदन में मिल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button