उत्तराखण्ड

अग्निपथ योजना बर्बादी का पथः हरीश

एसडीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस के दिग्गजों ने रखा उपवास
युवा कांग्रेस नेता व पौड़ी एसडीएम के बीच हुए विवाद का मुद्दा गर्माया
देहरादून। युवा कांग्रेस नेता ओर पौड़ी जिले के एसडीएम के बीच हुए विवाद में कांग्रेस आला कमान भी दो-दो हाथ करने के मूड में दिखाई दे रहा है। एसडीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने देहरादून के गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक घंटे का उपवास रखा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर हरीश रावत सहित सभी कांग्रेसियों ने शासन-प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए एक घंटे के सांकेतिक उपवास पर बैठे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अग्निपथ योजना बर्बादी का पथ है, इसका कांग्रेस विरोध करती है। जिस तरह भर्ती की जा रही है, वह हमारे नौजवानों की जवानी का विरोध है, उनका अपमान है। हरीश रावत ने कहा कि व्यवस्थाएं स्थानीय लोग तो करते ही हैं, ऐसे में नितिन बिष्ट जब अग्निवीरों के लिए व्यवस्थाएं कर रहे थे, तो प्रशासन ने उसे बंधक मानकर मुकदमा दर्ज कर दिया। हरीश रावत ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से उनके ऊपर लगाया गया मुकदमा वापस नहीं लेती है, तब तक कांग्रेस का संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस जन मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के साथ ही प्रदेश भर में आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इस घटना की तीखी निंदा करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पौड़ी प्रशासन ने नितिन बिष्ट के साथ अभद्रता की है, जो शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में पहले से ही जितना कठिन परिश्रम है, ऊपर से नौजवानों को भर्ती के नाम पर सताया जा रहा है। बता दें कि शनिवार (20 अगस्त) को कोटद्वार (पौड़ी) में अग्निवीर भर्ती के दौरान सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर एसडीएम आकाश जोशी और एनएसयूआई नेता नितिन बिष्ट के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। तहसील प्रशासन और एनएसयूआई नेता के बीच मामला इतना गरमा गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई थी, मामला बढ़ता देख एसडीएम पौड़ी को पुलिस बुलानी पड़ी। इस दौरान एसडीएम ने युवा नेता को मारने तक की धमकी दी थी। एसडीएम ने सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य मामलों में एनएसयूआई नेता नितिन बिष्ट के खिलाफ नामदज तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। उधर, एसडीएम और एनएसयूआई नेता का कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस भी विरोध में उतर आई है। कांग्रेस ने युवा नेता नितिन बिष्ट के साथ अभद्रता और गाली देने वाले एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर इसे मुद्दा बना लिया है। वहीं, एनएसयूआई नेता के साथ अभद्रता और मुकदमा दर्ज करने के विरोध में पौड़ी मुख्यालय में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button