उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ. धन सिंह रावत का और बड़ा कदम: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में देश का सबसे बड़ा हाईटेक आईसीयू दिए जाने  की बनाई गई व्यवस्था, गंभीर मरीजों को आसानी से मिल सकेंगे बेड

  • स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी विधानसभा श्रीनगर में कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

  • 23 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज में बनाया जाएगा आधुनिक क्रिटिकल केयर सेंटर

श्रीनगर। सुबे के शिक्षा, चिकित्सा एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एंव लोकपार्ण किया। इस मौके पर नगर क्षेत्र में बने रहें रोड़वेज अड्डे, पार्किंग, रेलवे के ओर से तैयार किए जा रहा श्रीनगर को नैथाणा से जुडे वाले मोटरपुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कहा कि दोनों योजनाओं का जल्द ही लोेकापर्ण किया जायेगा। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचकर करोड़ों की योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर डा. रावत ने पांच करोड़ 50 लाख रूपये की लगात से बना 10 सैयायुक्त हाईटेक आईसीयू और 16 लाख 43 हजार की लागत से बनी बाउंड्रीवाल का लोकापर्ण किया। वहीं मेडिकल कॉलेज में किसी भी प्रकार से जंगली जानवर प्रवेश न करे इसके बचाव के लिए एक करोड़ 99 लाख 53 हजार रूपये की लगात से बनने वाली फेसिंग वॉल का शिलान्यास किया। इस मौके पर स्वस्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को भारत वर्ष का सबसे बड़ा हाईटेक आईसीयू दिए जाने की व्यवस्था बनाई गई है। जिससे गंभीर रूप से बिमार मरीजों को आसानी से आईसीयू बैड़ मिल पायेंगे। कहा कि श्रीनगर में 23 करोड़ की लगात से यहां आधुनिक क्रिटिकल केयर सेंटर बनाया जायेगा। जिसमें गंभीर बिमारी से ग्रस्ति मरीजों को रेफर करने की नौबूत नहीं होगी उनकों आसानी से यहीं इलाज मिल पायेंगा। उन्होने कहा कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में किसी भी प्रकार की कमी न होने और  आधुनिक सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर वह प्रयासरत हैै। कहा कि नयी सरकार में श्रीनगर विस क्षेत्र के अंतर्गत 650 विकास कार्य स्वीकृत किए गये है। जिनका तीन माह के भीतर शिलान्यास और लोकापर्ण किया जायेगा। कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें है। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. सीएमएस रावत, चिकित्सा अधीक्षक डा. आरएस बिष्ट, डा. पुष्पेंद्र सिंह, डा. केएस बुटोला, पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अत्तर सिंह असवाल, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जितेंद्र रावत, जगमोहन सिंह नेगी, वासुदेव कंडारी, दिनेश रूडोला, मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button