उत्तराखण्डदेहरादूनव्यापार

व्यापारी सम्मेलन” में बोले सीएम पुष्कर धामी, व्यापारी, उद्यमी ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़  और Brand India  के सबसे अच्छे ब्राण्ड अम्बेसडर , पीएम मोोदी  ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा दिया 

व्यापारी सम्मेलन” में बोले सीएम पुष्कर धामी,
162 व्यापार  मण्डलो तथा  संगठनों से जुड़े व्यापारियों व उद्योगपतियों  को किया  सम्बोधित 
भारत में व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और प्रतिभा के 4टी पर  दिया जा रहा विशेष  ध्यान 
देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में आज भारत न केवल सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, बल्कि निरंतर बढ़ती अर्थव्यवस्था भी है
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रविवार को देहरादून के एक स्थानीय होटल में आयोजित “व्यापारी सम्मेलन” में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया
कार्यक्रम में शामिल  देहरादून व्यापार मण्डल सहित  162 व्यापार  मण्डलो तथा  संगठनों से जुड़े व्यापारियों व उद्योगपतियों  को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री  पुष्कर  धामी ने कहा कि  आज प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व में भारत में व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और प्रतिभा के 4टी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।  अगले 25 वर्षों में जब भारत एक अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होगा, उसमें व्यापारियों, उद्यमियों का अहम योगदान होगा। व्यापारी, उद्यमी ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और ब्राण्ड इण्डिया के सबसे अच्छे ब्राण्ड अम्बेसडर भी हैं। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि पीएम  मोदी  ने 9 वर्ष के उत्कर्ष कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के उत्थान एवं संवर्द्धन  के लिए  अनेकों  योजनाएं देश को दी है।  ऐसी योजनाएं जिनके द्वारा आज देश के गरीब से गरीब व्यक्ति रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा आसानी से प्राप्त हो रही है। प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है।  देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई ।कार्यक्रम में विधायक  विनोद चमोली,  खजान दास,  सविता कपूर, मेयर देहरादून  सुनील उनियाल गामा, व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल,  पुनीत मित्तल,  अनिल गोयल तथा 162 विभिन्न व्यापार मण्डलो व संगठनों के सदस्य, भारी संख्या में व्यापारी तथा उद्योगपति उपस्थित थे |

व्यापार विकास को सुविधाजनक बनाने व निवेश को आकर्षित करने के लिए आवश्यक इकोसिस्टम तैयार कर रही सरकार 
देहरादून। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गोवा और देहरादून के बीच डायरेक्ट हवाई सेवा शुरू की जा रही है ।अब मात्र दो घंटे में देहरादून से गोवा पंहुचा जा सकेगा । इससे राज्य में पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा ।  हमारी सरकार द्वारा एमएसएमई और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकार व्यापार विकास को सुविधाजनक बनाने व निवेश को आकर्षित करने के लिए आवश्यक इकोसिस्टम तैयार कर रही है।  हाल ही में देहरादून से दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को विकास के नवरत्न की बात कही ।जिसके तहत केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में ₹1300 करोड़ से पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है । ₹2500 करोड़ की लागत से केदारनाथ और हेमकुण्ड साहिब रोपवे का कार्य किया जा रहा है । मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर काम किया जा रहा है ।राज्य में होम स्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है । राज्य में 4000 से अधिक होम स्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं।16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास किया जा रहा है । ऊधमसिंह नगर में AIIMS सेटेलाइट सेंटर का विस्तार किया जा रहा है । ₹2,000 करोड़ की टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना पर कार्य हो रहा है । ऋषिकेश – हरिद्वार को एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है ।टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर भी जल्द काम शुरू होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button