उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूनहरियाणा

दून के मियांवाला में  एटीएम काटकर लाखों की चोरी के मामले का खुलासा, सरगना सहित  तीन गिरफ्तार,  चोरी में प्रयुक्त कार, उपकरण व चार लाख की नकदी बरामद 

गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार, तलाश जारी 
मेवात जिला नूह हरियाणा से की गई गिरफ्तारी
देहरादून। एटीएम काट कर लाखों की चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने सरगना सहित गैंग के दो बदमाशों को चोरी की गयी 4 लाख की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के दो सदस्य फरार है जिनमें से एक की पत्नी को पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त कार व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कई राज्यों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गत 26-27 जून की रातं मियांवाला फ्लाई ओवर की सर्विस लेन मे स्थित एसबीआई के एटीएम को अज्ञात बदमाशों द्वारा गैस कटर से काटकर लाखों की नगदी चोरी कर ली गयी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। मामले में पुलिस ने पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त अपराधियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । पुलिस को जानकारी मिली कि इस प्रकार के अपराधों में मेवात (हरियाणा/राजस्थान) के अपराधी संलिप्त रहते हैं। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि बदमाशों की कार में लगा नम्बर फर्जी था। वही सीसी कैमरे में यह भी पता चला कि बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, लेकिन उनके हुलिए और चाल ढाल का पुलिस को पता चल गया। इस पर पुलिस ने हरियाणा पहुंच कर वहां की पुलिस से मदद लेकर अथक प्रयासो के फलस्वरुप घटना में संलिप्त बदमाशों की शिनाख्त करने में सफलता प्राप्त की, जिनमें से एक महिला सहित दो बदमाशों हामिद पुत्र अशरफ व अनीस पुत्र सलमुद्दीन उर्फ सलमू को पुलिस ने बीते रोज मेवात जिला नूह हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार मय घटना में प्रयुक्त उपकरणों व 4 लाख की नगदी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक फरार बदमाश सद्दाम की पत्नी  है, जिसे एटीएम काटने में प्रयुक्त उपकरणों व चोरी का माल छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में से हामिद 2021 में हरिद्वार में एटीएम काटने के प्रयास व पुलिस पर फायर झोंकने के मामले में जेल जा चुका है। साथ ही इन बदमाशों पर महाराष्ट्र, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में एटीएम काटकर नगदी चोरी के कई मुकदमें दर्ज  है। मामले में सद्दाम पुत्र वहिद व तस्लीम उर्फ तस्सी पुत्र उदय खान फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button