उत्तराखण्ड कांग्रेस में टिकटों को लेकर गर्मा-गर्म बहस
25 सीटों पर नही बन रही सहमति, हरीश-प्रीतम में उलझन
देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस में टिकटों को लेकर गर्मा-गर्म बहस चल रही है, पिछले दो दिनों से दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठक चल रही है, मगर अभी तक कोई भी नतीजा नही निकल सका है। कहा जा रहा है की हरदा-प्रीतम की चाहत के चलते 25 सीटों पर सहमति नही बन पा रही है। सूत्रों के मुताबिक जिन 40 सीटों पर एक राय हो चुकी है, वह नाम कल (आज) सीईसी की बैठक में जाऐंगे, रविवार को पहली सूची जारी होने की बात कही जा रही है। बैठक से पहले कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा था कि 45 सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिये है। 15 जनवरी तक पहली सूची जारी कर दी जाएगी, मगर अब कहा जा रहा है कि पहली सूची रविवार को जारी होगी, शनिवार को सूची जारी करने से कांग्रेस परहेज कर रही है।
दो दिन से दिल्ली में जारी बैठक में टिकटों को लेकर भारी गहमा-गहमी हो रही है, हर कोई अपने समर्थक को टिकट दिलाने के लिये अड़ा हुआ है। फिलहाल 25 सीटों पर कांग्रेस में अस्मंजस की स्थिति बताई जा रही है। 15 सीटों पर हरीश रावत व प्रीतम सिंह आमने-सामने बताए जा रहें है। कुछ सीटों पर कांग्रेस को स्थानीय बनाम पैराशूट के मुद्दे पर बगावत का सामना करना पड़ सकता है। सहसपुर, रायपुर, मसूरी, कैंट, खानपुर, हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर, गंगोत्री, यमनोत्री, नैनीताल, बाजपुर, गदरपुर, धनौल्टी, यमकेश्वर, चौबट्टाखाल आदि विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को भारी उलझन का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अश्वनी पांडे व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व सीएम हरीश रावत दावा कर रहें है कि 45 नाम तय कर लिये गये है, मगर पार्टी तय नामों पर पिछले दो दिनों से मंथन ही कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तय किये गये नामों का पैनल कल (आज) केंद्रीय चुनाव समिति के सामने जाएगा। सीईसी की बैठक के बाद ही कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी।