महानगर भाजपा शनिवार को विजन डाक्यूमेंट्स के लिए लेगी लोगों से सुझाव
महानगर के सभी विधायक, कई पदाधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के लोग रहेंगे मौजूद
देहरादून। भाजपा महानगर शनिवार को महानगर के शिक्षा, विधि ,चिकित्सा , आर्थिक क्षेत्र,सैन्य पृष्ठभूमि अन्य क्षेत्रें के गणमान्य नागरिकों से शनिवार को महानगर कार्यालय पर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बनाए जाने वाले विजन डॉक्यूमेंट के लिए सुझाव एकत्रित करेगी।
भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में महानगर के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ एवं प्रकल्प तथा मोर्चा की बैठक में तय किया गया कि शनिवार को महानगर की पांच विधानसभाओं में विगत कई दिनों से चलने वाले एलईडी वाहनों में रखी जन सुझाव पेटियों के साथ ही महानगर के विभिन्न वर्गों के महत्वपूर्ण व्यक्तियों को कार्यालय पर कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आमंत्रित कर सुझाव लिए जाएंगे । महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट के अनुसार कार्यक्रम में सभी विधायक तथा विधानसभाओं के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार उपस्थित रहेंगे।
महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल के अनुसार महानगर की पांचो विधानसभा सीटों पर आई दावेदारों की सूची पर कार्यकर्ताओं की ओर से की गई रायशुमारी को प्रदेश संगठन तक पैनल बनाने को भेजा गया है ।
बैठक में महामंत्री सतेंद्र नेगी, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ आनंद यादव, विधि प्रकोष्ठ संयोजक राजकुमार तिवारी, आर्थिक एवं उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ पंकज मेसोन, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक एल पी सेमवाल ,शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक पार्वती जोशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट,युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला ,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अनिल बेदी, किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश कंबोज ,अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष धर्मपाल घाधट , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जावेद आलम, विधि विभाग के अरविंद जैन, सोशल मीडिया के करुण दत्ता, अनुराग भाटिया, श्याम सिंह चौहान, भुवनेश कुकरेती, एलईडी वाहन प्रमुख उमा नरेश तिवारी, के- राम बाबू , भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, शाकुल उनियाल, जगराम सिंह, डॉ. एस के गुप्ता , इंजीनियर सुनील दत्त घिल्डियाल व फराज खान उपस्थित रहे ।