प्रत्याशियों के व्यय पर नजर व निर्वाचन कार्यों को निर्वहन करने को दिशा- निर्देश
निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक ने की बैठक
देहरादून । भारत निर्वाचन आयोग से नियुत्त़ विशेष व्यय प्रेक्षक मधु महाजन ने प्रत्याशियों के व्यय पर विशेष नजर रखने एवं निर्वाचन कार्यों को विशेष सतर्कता से निर्वहन करने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर एवं दिलीप कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की उपस्थिति में ऋषिपर्णा सभागार में विधानसभावार समस्त रिटर्निंग अधिकारियों से उनकी विधासनभा में प्रत्याशियों के व्यय की मॉनिटिरिंग की समीक्षा के साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों की अग्रिम रणनीति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षकों ने सभी रिर्टर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्रन्तर्गत ऐसे क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर लें जहां नकद धनराशि, शराब या अन्य सामग्री जो निर्वाचन को प्रभावित कर सकती हैं में एफएसटी, एसएसटी टीमें भेेजें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत अन्तिम 05 दिन बहुत महत्वपूर्ण है, इसमें विशेष सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही करें। तथा स्वयं अपने स्तर पर भी इसकी मॉनिटिरिंग करें। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्तर्राज्य सीमा चौक पोस्टों पर टीमे बढ़ाते हुए प्रवेश करने वाले वाहनों को जांच करें। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान के 72 घटें पूर्व बेहद ही सतर्कता पूर्वक कार्य करते हुए सभी एफएसटी, एसएसटी सर्विलांस टीमों को सक्रिय रखने तथा और टीमें बढ़ायी जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी रायपुर मनीष कुमार, रिटर्निंग अधिकारी मसूरी नरेश दुर्गापाल, रिटर्निंग अधिकारी राजपुर रजाआबास, रोमिल चौधरी, सयुंत्त मजिस्ट्रेट आकांशा वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार, ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डे, डोईवाला युत्तफ़ा मिश्रा, सहसुपर लतिका सिंह, धर्मपुर आरके तिवारी, तथा विधानसभा कैंट के एआरओ, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।