खेल
टी20 व वन डे के बाद हिटमैन रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की भी कमान
- कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में संभालेंगे जिम्मेदारी
- मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने की कप्तान बनाए जाने की पुष्टि
- दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने दिया था इस्तीफा
नई दिल्ली। टी-20 और वन डे टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद हिटमैंन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का भी कप्तान बना दिया गया है। रोहित अपनी टेस्ट कप्तानी की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ भारत में अगले माह से खेले जाने वाली सीरीज से करेंगे। बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा के दौरान रोहित को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केएल राहुल, रिषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भविष्य के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के अंडर में तैयार किया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। ज्ञात हो कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौर पर 2-1 से सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद से सवाल हो रहा था कि अगला कप्तान कौन होगा? कई नाम सामने आ रहे थे। इनमें रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे था और उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपकर सीनियर टीम के चयनकर्ताओं ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया। पिछले साल वनडे और टी-20 के कप्तानी पद से विराट कोहली के हटने के बाद से रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई थी। ऐसे में वह अब तीनों फार्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बन गए हैं। उन पर कोहली की की तरह विदेशों में अच्छा करने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही रोहित की नजरें आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी रहेगी । अब तक वनडे और टी-20 में रोहित शर्मा ने अच्छी कप्तानी की है। आइपीएल में भी वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।
भले ही भारत के पास केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे अन्य युवा विकल्प टेस्ट कप्तानी के लिए विचार करने के लिए थे लेकिन चयनकर्ताओं ने रोहित के अनुभव के साथ जाने का फैसला किया है। रोहित ने अब तक 43 टेस्ट मैचों में 46.87 की औसत से 3047 रन बनाए हैं। इनमें से लगभग 50 प्रतिशत रन तब से आए हैं, जब उन्होंने पारी की शुरुआत की थी। वो भी 58.48 के बेहतर औसत से टेस्ट में उनके नाम पहले से ही आठ शतक और 14 अर्द्धशतक हैं, और आने वाले समय में ये संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।