सीएम बोले, यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को जल्द लाएंगे वापस
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को काशीपुर में सिद्धपीठ श्री साईं धाम मंदिर में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनसे जब यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सभी को वतन वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर को करीब 12।30 बजे काशीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री साईं धाम सिद्धपीठ में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ चंपावत के विधायक और मंदिर के संस्थापक कैलाश गहतोड़ी भी थे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह एक साधारण कार्यक्रम है। क्योंकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं। साईं बाबा की कृपा से उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव निर्विघ्न एवं निर्बाध रुप से संपन्न हुआ है। 10 मार्च को उत्तराखंड चुनाव के नतीजे आ रहे है, साईं बाबा की कृपा से भाजपा जीत रही है। वहीं यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उन्हें वापस लाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। केंद्र सरकार से लगातार वार्ता हो रही है। विदेश मंत्रलय से इस पूरे मामले पर वार्ता हुई हो रही है। सभी छात्र सुरक्षित वापस लाए जाएंगे।