रूस और यूक्रेन के जंग का तीसरा दिन: कीव क्षेत्र में घुसे रुसी सैनिक
यूरोपीयन यूनियन के विदेश मंत्री रविवार को करेंगे बैठक
कीव। रूस और यूक्रेन के जंग का तीसरा दिन तीसरे दिन शनिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी कमांडो की टुकड़ी घुस गई। इसके साथ ही अब वहां यूक्रेनी सैनिकों की आमने.-सामने की लड़ाई शुरू हो गई। यह टुकड़ी टैंकों और भारी सैन्य वाहनों के लिए रास्ता बनाने के उद्देश्य से घुसी है। इस बीच यूरोपीयन यूनियन के विदेश मंत्री रविवार को बैठक करेंगे जिसमें रूस पर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों पर चर्चा होगी। वहीं राजधानी में रूसी एजेंटों की मौजूदगी की बात मेयर कह चुके हैं और कहा है कि वे रूसी सेना के लिए काम कर रहे हैं। रूसी हमले झेल रहे यूक्रेन के शहरों में तबाही के मंजर बढ़ते जा रहे हैं। उनमें हमले के शिकार हुए लोगों की लाशें लावारिस हालत में पड़ी हुई हैं। उन पर बर्फ की परतें जमा हो रही हैं। दिल दहलाने वाले दृश्यों के बीच लोग खुद को बचाने की जुगत में लगे हैं। सरकार ने रूसी हमलों में अभी तक तीन बच्चों समेत 198 लोगों के मारे जाने और 1ए115 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि कीव से महज 30 किलोमीटर दूर रूसी सेना ने भारी जमावड़ा लगा रखा है। रूसी सेना राजधानी के नजदीक अपनी स्थिति मजबूत करती जा रही है। अमेरिका रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है। जबकि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि सेना और सरकार का राजधानी पर पूरा नियंत्रण बना हुआ है और हम पूरी ताकत से हमलों का मुकाबला कर रहे हैं।