संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से होगा शुरू
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की संयुक्त बैठक में दोनों सदनों बैठकों के बंदोबस्त पर विशेष चर्चा हुई
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की संयुक्त बैठक में दोनों सदनों की बैठकों के बंदोबस्त पर विशेष चर्चा हुई। बता दें कि इससे पहले बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था जो 11 तक चला था।
बजट सत्र के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बयान देंगे। उच्च सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर यूक्रेन युद्ध और आपरेशन गंगा को लेकर संसद में बयान देंगे।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बजट सत्र को दो चरणों में चलाने का फैसला लिया गया था। पिछले कई सत्रों में कोविड के चलते कई बार कटौती करनी पड़ी थी। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल के चलते संसद के दोनों सदनों को अलग-अलग पालियों में बैठाया गया।