उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 32 नए मरीज, कोई मौत नहीं

18 मरीजों ने दी कोरोना को मात
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है।
बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 341 हो गई है। वहीं, 18 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.59 प्रतिशत है। राहत की बात यह है कि बुधवार को प्रदेश के आठ जनपदों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,898 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,076 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.84 प्रतिशत है। वहीं, अब तक 341 मरीजों की मौत हुई है। जनपदवार की आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में सबसे ज्यादा देहरादून में 8 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 8, पौड़ी गढ़वाल में 1 और पिथौरागढ़ में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना की रफ्रतार में भारी कमी आई है और मौतें के सिलसिले पर भी ब्रेक लग गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण घटने के बावजूद सावधानी बरतने की जरूरत है।
प्रदेश में 10264 लोगों को लगा कोरोना का टीका
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 10264 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8596490 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 8000861 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7810137 को सिंगल डोज और 7395312 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में बुधवार को 472621 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 297552 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का
लक्ष्य है। टीकाकरण अभियान लगातार जारी है।
प्रदेश में 120665 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 119810 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188362 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 188177 को दोनों डोज दी जा चुकी है। बुधवार को प्रदेश में 727 को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 412076 लोगोें को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button