‘द कश्मीर मूवी’ के लिंक भेज रहे शातिर ठग
लिंक पर क्लिक करते ही खाली हो सकता है आपका बैंक
देहरादून। साइबर ठग आए दिन ऑनलाइन ठगी के नए-नए झांसे में लोगों को फंसा रहे हैं। द कश्मीर मूवी आने के बाद अब साइबर ठग द कश्मीर मूवी के लिंक भेज कर लोगों को ठग रहे हैं। शातिरों द्वारा भेजे गए लिंक पर मूवी डाउनलोड करने के लिए क्लिक करने के बाद हैकर ने बैंक खाता और निलंबित उपयोगकर्ता को खाली कर रहे हैं। इसके अलावा शातिर विभिन्न प्रकार से कंपनियों के फर्जी पेज बनाकर लोगों को ऑफर्ज का झांसा दे रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भी पूरा खयाल रखें, नहीं तो गलती से ठगों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हैं। होली के त्योहार के सीजन में साइबर ठगों से बचने को लेकर साइबर सेल शिमला ने एडवाइजरी जारी की है। स्टेट साइबर सेल शिमला के एएसपी नरवीर राठौर ने बताया कि साइबर ठग होली के त्योहार को लेकर फर्जी लिंक भेज कर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर असत्यापित पोस्ट को शेयर या फॉरवर्ड न करें। इसके अलावा किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। वहीं नरवीर राठौर ने बताया कि शातिरों द्वारा द कश्मीर मूवी डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करने के बाद हैकर लोगों का बैंक खाता खाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन धोखेबाजों के झांसे में न आएं और एक खुश और साइबर सुरक्षित होली का त्योहार मनाएं।