प्रदेश में 11 कोरोना संक्रमित मिले, एक की मौत
देहरादून। उत्तराखड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है। शनिवार को उत्तराखड में कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं, जबकि 20 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 341 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.84 प्रतिशत है। उत्तराखड स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ के अनुसार एक जनवरी से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,942 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,119 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.84 प्रतिशत है। वहीं, अब तक 272 मरीजों की मौत हुई है। जनपदवार की आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में सबसे ज्यादा देहरादून में 4 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, चमोली में 1, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं- तो वहीं, पौड़ी और उधम सिंह नगर में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है।
3682 लोगों को लगा कोरोना का टीका
देहरादून। उत्तराखड में शनिवार को 3682 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8597174 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 8003449 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7810403 को सिंगल डोज और 7336572 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में शनिवार को 473024 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 298875 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। प्रदेश में 120665 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 119811 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188364 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 188191 को दोनों डोज दी जा चुकी है। शनिवार को प्रदेश में 477 को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 413011 लोगोें को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है ।