प्रदेश में मिले कोरोना के 18 नए मरीज
नए मामलों में तेजी केे साथ आ रही कमी
देहरादून। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 18 नए मरीज मिले है। नए मामलों में तेजी के साथ कमी आ रही है। जबकि मौतों के सिलसिले भी लगभग रूक गया है। जबकि 51 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 217 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर की 0.32 प्रतिशत है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से लेकर अभी तक प्रदेश में 92,077 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.98 प्रतिशत है। वहीं, अब तक 273 मरीजों की मौत हुई है। जनपदवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून, और अल्मोड़ा में 5-5, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में 1-1, चंपावत में 2, हरिद्वार में 3 नए कोरोना मरीज मिले हैं। नए मामलों में तेजी के साथ कमी आ रही है।
प्रदेश् में 22169 लोगों को लगी कोरोना का वैक्सीन
देहरादून। प्रदेश में 22169 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8696866 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 8032732 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7814018 को सिंगल डोज और 7409512 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में शनिवार को 479413 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 315176 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। प्रदेश में 120666 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 119821 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188370 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 188223 को दोनों डोज दी जा चुकी है। शनिवार को प्रदेश में 1704 को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 421572 लोगोें को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।