देश-विदेश

बीस लाख नौकरियां देगी दिल्ली सरकार, पेश किया रोजगार बजट

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया और इसे रोजगार बजट का नाम दिया, जिसमें अगले पांच साल में 20 लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। श्री सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले सात साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक लाख 78 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है जबकि उससे पहले की सरकार ने जीरो नौकरियां दी थी। इस साल का बजट ‘रोजगार बजट’ है। उन्होंने कि 2022-23 के लिए दिल्ली का बजट 75 हजार 800 करोड़ का है। यह 2014-15 के 30,940 करोड़ रुपए के बजट का ढाई गुना है। इस बजट में 6154 करोड़ रुपए स्थानीय निकायों के लिए देने का प्रस्ताव है। उन्होंने कि पिछले साल उनकी सरकार ने देशभक्ति बजट पेश किया था। इस बार का हमारा बजट रोजगार बजट है। इसमें सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में दिल्ली के लोगों को 20 लाख नौकरियां देने का है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पेश किया जा रहा यह आठवां बजट है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आए सात बजट से दिल्ली के स्कूलों दशा अच्छी हुई है, राजधानी के लोगों को बिजली मिल रही है, लोगों के जीरो बिजली का बिल आ रहे है, मेट्रो का विस्तार हुआ है, सुविधा फेस लेस हुई हैं, अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली के रिटेल मार्केट को बढ़ावा देने के लिए सरकार दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल शुरू करेगी। देश विदेश के ग्राहकों को दिल्ली में बुलाकर शॉपिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राजधानी में शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे। छोटे-छोटे स्थानीय बाजारों को ग्राहकों से जोडने के लिए दिल्ली बाजार पोर्टल शुरू करेंगे। गाांधीनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े वस्त्र व्यापार केंद्र को दिल्ली गारमेंट हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। इसके अलावा दिल्ली सरकार स्टार्टअप पॉलिसी लेकर आ रही है जिसके तहत नौकरी मांगने के लिए तैयार आबादी को नौकरी देने वाली आबादी में बदलना है। दिल्ली में एक नया इलेक्ट्रानिक शहर बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भी आयोजन करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया विकास और पुनर्विकास करना है। दिल्ली में क्लाउड किचन को स्थापित करना है और नियमित करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button