उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से आरंभ होंगी
बोर्ड परीक्षाएं की सभी तैयारियां हुई पूरी
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं सोमवार से शुरू होने जा रही हैं, जो 19 अप्रैल तक चलेंगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। इस बार हाईस्कूल में 129785 छात्र की परीक्षा देंगे, जिसमें 1,27,414 परीक्षार्थी संस्थागत और 2,371 परीक्षार्थी व्यक्तिगत हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में संस्थागत 1,10,204 और व्यक्तिगत 2,966 कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शिक्षा परिषद ने कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें एकल केंद्र 34 है, मिश्रित केंद्र 1293, संवेदनशील केंद्र 191 और अति संवेदनशील 18 केंद्र शामिल है। पौड़ी जनपद में सबसे अधिक केंद्र 165 और चंपावत में जनपद सबसे कम 40 केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था भी की जा रही है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली में शुरू होंगी। प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, वहीं, द्वितीय पाली शाम 2 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से पूरी तैयारी की गई है और कोई भी इलेक्ट्रिकल उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है। विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद 25 अप्रैल से मूल्यांकन का काम शुरू होगा, जो 9 मई तक चलेगा। सरकारी स्कूलों में लगातार कम हो रही छात्र संख्या से शिक्षा विभाग को सदमे में डाल दिया है। गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के सभी सरकारी स्कूलों की स्थिति कमोबेश यही है। मंडल के सभी 7 जिलों के हाईस्कूल और इंटर कालेजों में पिछले साल के सापेक्ष इस बार 15 हजार से अधिक विद्यार्थी कम हो गये हैं। गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार 1 लाख 37 हजार 360 विद्यार्थी की बोर्ड परीक्षा देंगे। जिसमें 1 लाख 34 हजार 141 संस्थागत तो 3219 व्यक्तिगत छात्र छात्राएं शामिल हैं। जो कि पिछले साल के सापेक्ष 15686 छात्र छात्राएं कम हो गये हैं। यानी 2021 में 1 लाख 53 हजार 46 ने उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें 1 लाख 49 हजार 157 संस्थागत तो 3889 व्यक्तिगत छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इंटर और हाईस्कूल की गिरती छात्र संख्या में सबसे बुरी स्थिति जिला मुख्यालय पौड़ी की है। पौड़ी में बीते साल 22354 के सापेक्ष इस बार 18625 शामिल हुए। यानी 3729 छात्र कम हुए हैं। टिहरी में 22543 के सापेक्ष इस बार 19619 शामिल तो 2924 छात्र कम हुए हैं। राजधानी देहरादून में बीते साल 28967 तो इस बार 26218 छात्र कम हुए हैं। यहां भी 2749 छात्र कम हुए हैं। हरिद्वार में 44143 के सापेक्ष 41885 शामिल हुए तो 2258 छात्र कम हुए हैं। उत्तरकाशी में 11548 के सापेक्ष 10405 शामिल हुए तो 1143 छात्र कम हुए हैं। चमोली में 13698 के सापेक्ष 12297 शामिल हुए तो 1401 छात्र कम हुए हैं जबकि, रूद्रप्रयाग में 9793 के सापेक्ष 8311 शामिल हुए तो 1482 छात्र कम हुए हैं।