सड़क हादसों में चार की मौत
पहले हादसे में मैक्स वाहन खाई में गिरा, एक की मौत,
पिथौरागढ़/रूद्रपुर। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जनपद में दो सड़क हादसों में दो और ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर कस्बे में हुए हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई। इन तीन सड़क हादसों में सात लोग घायल भी हो गए। पहला हादसा पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में एक मैक्स वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार दोहपर है। पव्वाधार चौरपाल मोटर मार्ग पर गंगोलीहाट से करीब 13 किलोमीटर कुनारू बैंड के पास मैक्स वाहन (यूके05 टीए 0467) बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गया था। हादसे के समय मैक्स में चार लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला, लेकिन तबतक ममता जोशी पत्नी दिनेश जोशी (33) निवासी पोखरी बॉयल गंगोलीहाट की मौत हो चुकी थी। वहीं हादसे में दिनेश जोशी (36), जीवन सिंह (42) और राजन सिंह (26) गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि जीवन सिंह के पैर में काफी चोट आई थी। इसीलिए उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरे हादसे में पिथौरागढ़ जनपद में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। स्वालेख-झूडीमलान सड़क पर सोमवार को एक वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल का पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार में पति-पत्नी सवार थे। कार निजी स्कूल संचालक की बताई जा रही है। स्कूल संचालक हीरा सिंह खाती अपनी पत्नी जानकी खाती के साथ अपनी बहन को भिटौली देकर वापस लौट रहे थे, तभी स्वालेख- झूडीमलान सड़क में उगडी सेरा के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जानकी खाती (35) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हीरा सिंह खाती (45) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
रूद्रपुर में कारों की आमने-सामने की भिंड़त, दंपत्ति की मौत
रुद्रपुर। जनपद ऊधमसिंग नगर के किच्छा-नगला मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में कार सवार दंपति की मौत हो गयी। उनके दो बच्चों सहित दूसरी कार का चालक भी घायल हो गया। घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया है। जवाहरनगर नगला निवासी अमित सक्सेना उर्फ शुभम पत्नी दीप्ति और उनके दो बच्चे कार से अपने चाचा की बरसी में बरेली जा रहे थे, तभी पंतनगर किच्छा रोड पर तीसरी मील के पास सामने से आ रही कार से उनकी भिड़ंत हो गयी। अमित सक्सेना की कार टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी। हादसे में अमित सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गयी और उनका शव कार में ही फंस गया, जिसे बाद में पुलिस ने कार को काटकर बाहर निकाला। जबकि दीप्ति व उनके दो बच्चे और दूसरी कार का चालक राजीव (निवासी इज्जतनगर बरेली) घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दीप्ति को भी मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया गया है।