उत्तराखण्ड

दो दिवसीय कुरआन प्रदर्शनी का आयोजन

मेयर सुनील गामा व विधायक खजानदास ने भी की शिरकत
देहरादून। तस्मिया कुरआन पुस्तकालय की ओर से 2-ए टर्नर रोड देहरादून में पिछले 18 वर्षों से ‘पवित्र कुरआन लेख कला के दर्पण में’ पर एक अनूठी प्रदर्शनी जो एक वार्षिक विशेषता बन गई है, का शनिवार को बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत मोहम्मद चेनगिक ने मुख्य अतिथि व भाजपा विधायक विनोद चमोली, खजानदास व मेयर सुनील उनियाल गामा ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत फर्रूख अहमद की सुरीली आवाज में हम्द व पवित्र कुरआन के पाठ के साथ हुई, जिसका अर्थ है कि सर्वशक्तिमान सभी के लिए एक है। बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत मोहम्मद चेनगिक ने कहा कि कुरआन प्रदर्शनी में आकर बहुत खुशी हुई, वास्तव में कुरआन सभी के लिये सत्य का मार्ग प्रशस्त करता है।


डॉ. एस. फारूक ने कहा कि पवित्र कुरआन अन्य धर्मों के आगंतुकों के साथ-साथ इस्लाम के अनुयायियों के लिए भी अपार जानकारी के द्वार खोलती है। इसके अलावा यह उन लोगों के लिए एक खुशी की बात है जो सुलेख की प्राचीन कला को समझते हैं और उसकी सराहना करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके दिमाग में यह विचार तब आया जब उनके पिता की मृत्यु के बाद जो धरोहर मिली थी, उन्हे सजो कर रखना शुरू किया ओर उनकी जीवनी लिखी। इस तरह परिवार और दोस्तों की मदद से सामग्री बढ़ती गई। इस मौके पर आरके बख्शी, डॉ. सुनील सैनी, केएस चावला, जेएस मदन, एएस भाटिया, त्रिलोचन सिंह, आयुष आर्य, सैयद हारून अहमद, सैयद फर्रुख अहमद, इमरान हुसैन, सैयद मुनीर अहमद, मुफ्ती वसीउल्लाह, मुफ्ती सलीम अहमद, मौलाना आर. हक्कानी, सैयद हारून अहमद, मुफ्ती जियाउल हक, हेम ज्योती के प्रधानाचार्य, छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button