जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार, 8 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग हुए घायल
नई दिल्ली। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी और पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। फिलहाल घटना के बाद जहांगीरपुरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन अगले हफ्ते भारत के दौरे पर आ रहे हैं। उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होने वाली बैठक द्विपक्षीय रिश्तों के भविष्य के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। साथ ही कर्नाटक के हुबली में भीड़ के द्वारा ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर पथराव करने की घटना सामने आई है। पुलिस आयुक्त के मुताबिक, इस पथराव में एक इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।