उत्तराखण्ड
तैयारियां तेज, चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा को लेकर कल होगी डीजीसीए की बैठक
- हेली सेवा से जुड़े सभी ऑपरेटर व युकाड़ा के अधिकारी रहेंगे शामिल
- डीजीसीए की अनुमति के बाद ही हेली सेवाएं शुरू हो पाएंगी
देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में बहुत कम समय रह गया है। चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं के संचालन को लेकर भी तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। मानकों और तमाम औपचारिकताओं को लेकर डीजीसीए की अनुमति के बाद ही हेली सेवाएं शुरू हो पाएंगी। इस सिलसिले में डीजीसीए की केदारनाथ हेली सर्विस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होनी जा रही है। जिसमें हेली सेवा से जुड़े तमाम ऑपरेटर और यूकाडा के अधिकारी शामिल होंगे। उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी के सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि बुधवार को डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशालय केदारनाथ हेली सेवा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है।
जिसमें केदारघाटी में हेली सेवाओं को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में यूकाडा के तकनीकी अधिकारी, डीजीसीए के अधिकारी और हेली कंपनियों से जुड़े ऑपरेटर शामिल रहेंगे। इस बैठक के बाद डीजीसीए उत्तराखंड में केदारनाथ हेली सेवा को लेकर निरीक्षण करेगा। जिसमें मानकों के साथ-साथ तमाम तरह के निरीक्षण के बाद ही डीजीसीए केदारघाटी में हेली सेवाओं को शुरू करने की अनुमति देगा। दिलीप जावलकर ने बताया कि बैठक में सभी तरह के डॉक्यूमेंटेशन, पायलट के सर्टिफिकेशन, पायलट की मेडिकल रिपोर्ट, हेलीकॉप्टर की गुणवत्ता इत्यादि के एसेसमेंट किए जाते हैं। तारीख तय होने के बाद डीजीसीए के अधिकारी केदारघाटी में हेली सेवाओं के संचालन से पहले फिजिकल निरीक्षण के लिए आएंगे। वहीं, फिजिकल निरीक्षण के लिए हेली सेवाओं की तमाम तैयारियां चल रही हैं।