अब नीट यूजी के जरिये आर्मी के नर्सिग कालेजों में होगा दाखिला, एनटीए ने जारी की अधिसूचना
नई दिल्ली। मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होनी वाली परीक्षा नीट ( नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ) के जरिये ही अब देश के आर्म्ड फोर्सेज नर्सिंग कालेजों में भी दाखिला मिलेगा। आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज ( एएफएमएस) की ओर से संचालित इन नर्सिग कालेजों में बीएससी नर्सिग के कोर्स संचालित हो रहे हैं। हालांकि इनमें सिर्फ महिलाओं को ही दाखिला दिया जाता है। अभी तक इनमें दाखिले के लिए अलग से परीक्षा आयोजित होती थी। एएफएमएस की ओर से संचालित नर्सिग कालेजों की संख्या अभी देश में छह है। यह दिल्ली, कोलकता, पुणे, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु में स्थित हैं। वैसे तो पिछले साल ही इन नर्सिग कालेजों में नीट के जरिये ही दाखिला होना था, लेकिन यह हो नहीं सका। इस बार नीट यूजी में दाखिले के लिए आवेदन जारी होने के बाद इसे फिर से शामिल किया गया है। मौजूदा समय में इन नर्सिंग कालेजों में बीएससी नर्सिंग की कुल 220 सीटें ही हैं। जिसमें दाखिले का भारी दबाव रहता है। इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट के साथ नर्सिग की इन सीटों को शामिल करके आवेदन करने की समय सीमा भी बढ़ा दी है। इसके तहत कोई भी छात्र अब 15 मई तक आवेदन कर सकेगा। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख छह मई थी।
गौरतलब है कि एनटीए की इस पहल को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की उस सिफारिश से भी जोड़ कर देखा जा रहा है, जिसमें दाखिले के लिए अलग-अलग परीक्षा की जगह एक जैसे कोर्सों की एक परीक्षा कराने का सुझाव दिया गया है। इसी सिफारिश के बाद इस बार से सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की फैसला लिया गया है।