उत्तराखण्ड
अच्छा प्रयासः तारा फाउंडेशन संस्था ने टपकेश्वर क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान
- संस्था के अनेक लोग हुए स्वच्छता अभियान में शामिल
- कहा, बीमारियों से बचने को सफाई करना जरूरी
देहरादून। तारा फाउंडेशन संस्था ने रविवार को टपकेश्वर क्षेत्र मेें सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मेें स्वच्छता अभियान में लोग शामिल हुए। तारा फाउंडेशन संस्था के सदस्य ने बताया कि सभी को अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाना चाहिए, ताकि हम अपने आप को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकें। आज के समय में जो भी बीमारियां पैदा हो रही हैं वह सिर्फ सफाई न करने के कारण हो रही है।
उन्होंने कहा कि जो हमारा पैसा इन बीमारियों में लग जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझ नहीं पा रहे है। सफाई इंसान के जीवन के लिए कितनी जरूरी है जो उनको अनेक बीमारियों से बचा सकती है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे सफाई के महत्व को समझें और उसे अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं।