पकड़ा गया प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड पंप, सीएए की खिलाफत में भी रहा है आरोपी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों की हिंसा के मामले का मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। इससे पहले मामले में 227 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में अटाला बाग इलाके में कल जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव की वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने जावेद को घटना के मास्टरमाइंड के रूप में चिन्हित कर हिरासत में ले लिया है।
उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल की हिंसा के बाद पुलिस की पड़ताल में वारदात के मास्टरमाइंड के रूप में जावेद का नाम सामने आया था। श्री कुमार ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ अतीत में हुए आंदोलन में भी जावेद द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात पड़ताल में सामने आई है। उन्होंने कहा कि जावेद का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढऩे वाली जावेद की बेटी उसे परामर्श देती है। श्री कुमार ने स्पष्ट किया किसी को परामर्श देना कोई जुर्म नहीं है, लेकिन अगर कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए जरूरत पड़ी, तो जावेद की इन गतिविधियों से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है।