300 यूनिट बिजली मुफ्त, स्कूली शिक्षा पर 17 प्रतिशत अधिक खर्च
चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि बजट में एक जुलाई से प्रत्येक घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए प्रावधान किए गए हैं। साथ ही किसानों के लिए दी जाने वाली बिजली सब्सिडी जारी रखेगी। बजट में सरकार ने मुफ्त बिजली के लिए 6,947 करोड़ का प्रावधान किया है। इस साल मार्च में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद भगवंत मान सरकार का यह पहला बजट है। मान सरकार ने शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी की है। स्कूल शिक्षा बजट में पिछले साल के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि तकनीकी शिक्षा बजट में 48 प्रतिशत और मेडिकल शिक्षा बजट में 57 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। शिक्षा बजट में सरकारी स्कूल बिल्डिंग के हाल सुधारने, सभी स्कूलों की बाउंड्री बॉल बनवाने की घोषणा हुई है। साथ ही टीचर्स की देश विदेश में विश्वस्तरीय ट्रेनिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था, डिजिटल क्लासरूम, बच्चों को नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाने की शिक्षा योजना का ऐलान हुआ है।