प्रदेश में कोरोना के 48 नए मरीज मिले
57 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
देहरादून। प्रदेश में कोरोना के 48 नए मरीज मिले हैं, जबकि 57 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 329 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में सोमवार को एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की 3.97 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से लेकर अभी तक प्रदेश में 94144 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 90193 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.80 प्रतिशत है। वहीं, इस साल अब तक 279 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को देहरादून में 26 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 5, नैनीताल में 4, पौड़ी में 3, उधमसिंह नगर में 3, टिहरी में 3 अल्मोड़ा 2, चमोली में 1, और पिथौरागढ़ में 1 नया कोरोना संक्रमित मिला है। राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 216 मरीज हैं। चंपावत और रुद्रप्रयाग जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मरीज मिलने के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है। मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी चिंता बढ़ा सकती है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सोमवार को 10,233 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 8566870 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं।