उत्तराखण्ड
रतूड़ी व रमन ने भी छोड़ी कांग्रेस
थामा आम आदमी पार्टी का दामन
देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस को लगातार झड़के पर झड़के लग रहें हैं। जोत सिंह बिष्ट के बाद अब प्रदेश प्रवक्ता व महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने भी पार्टी को अलविदा कह, आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
सोमवार सुबह-सुबह बड़ी खबर आई कि कांग्रेस के दो विकेट ओर गिर गये हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर.पी रतूड़ी व कमलेश रमन ने कांग्रेस छोड़ दी है। कहीं ना कहीं उत्तराखंड कांग्रेस को यह एक बड़ा झटका है। क्योंकि आरपी रतूड़ी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। कुछ समय पहले ही जोत सिंह बिष्ट ने भी कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। याब आरपी रतूड़ी ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया हैं। जिस तरह से लगातार कांग्रेस के बड़े नेता, अनुभवी नेता कांग्रेस को छोड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में कहीं न कहीं यह चिंता का विषय कांग्रेस के लिए जरूर रहेगा। आर पी रतूड़ी ने आप की सदस्यता ग्रहण करने से पहले अपनी सोशल साइड पर लिखा कि ‘ आज मन अत्यंत आहत है। मैंने अपने जीवन के 45 साल कांग्रेस पार्टी को दिए और अब कांग्रेस के जो हालात हैं वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। पार्टी नेतृत्व द्वारा जिस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं पार्टी में जिस तरह का अंतरकलह है वह सब अत्यंत ही दुःखद हैं। 2017 के चुनाव परिणाम से सबक लेने के बजाय 2022 की चुनावी हार के बाद पार्टी में गुटबाजी और तेज हो रही है। कांग्रेस पार्टी का उत्तराखंड का नेतृत्व नहीं चाहता कि 2027 में पार्टी चुनाव जीते। चंपावत चुनाव में पार्टी की जो दुर्गति हुई उसके बाद भी जब बड़े नेता लगातार सोशल मीडिया पर रोज झगड़ते दिख रहे हैं उससे कार्यकर्ता अत्यंत हतोत्साहित है। इसलिए मैं आज आहत होकर कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से अपने को मुक्त करते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।