उत्तराखण्ड

प्रदेश में अब तक लगाई गई 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन

18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को दी जा रही निःशुल्क प्रिकॉशन डोज
देहरादून। प्रदेश में अब तक 1.84 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई है। प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि दूसरी डोज 94.7 फीसदी लोगों को लग चुकी है। जो कि राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं अधिक है। भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देशभर में संचालित कोविड वैक्सीनेशन के दुनिया के सबसे बड़े और सफल अभियान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार जताया। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया राज्य में कोविड़ महामारी को जड़ से खत्म करने लिये सरकार की ओर से सफल प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2022 तक सूबे में 1.84 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई है। डॉ. रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित वैक्सीन अभियान के तहत राज्य में शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज़ लगाई गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 95.7 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि बागेश्वर में 108.26, चमोली में 105.31, देहरादून में 110.07, नैनीताल में 101.17, पौड़ी गढ़वाल में 105.58, पिथौरागढ़ में 102.31, रूद्रप्रयाग में 105.83, टिहरी गढ़वाल में 100.26, उत्तरकाशी में 102, अल्मोड़ा में 99.26, चम्पावत में 99.18, ऊधम सिंह नगर में 96.60 एवं हरिद्वार जनपद में 96 फीसदी पात्र लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। डॉ. रावत ने बताया कि वैक्सीन की पहली डोज लगाने वाले लोगों में से 94.7 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 86.9 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी गई है। जो कि राष्ट्रीय स्तर से कहीं ज्यादा अधिक है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 15 से 17 आयु वर्ग के 84.1 फीसदी लोगों को पहली डोज लगी जबकि 83.6 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर 15 से 17 आयु वर्ग के 82.2 फीसदी लोगों को पहली एवं दूसरी डोज लगाई गई है। डॉ. रावत ने बताया कि इसी प्रकार राज्य में 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4 फीसदी युवाओं को कोविड की पहली खुराक मिल चुकी है जबकि 68.1 फीसदी युवाओं ने दूसरा टीका भी लगा दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर इस आयु वर्ग में 80.5 फीसदी एवं 68.6 फीसदी युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। डॉ. रावत ने बताया कि इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 94.2 फीसदी लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के लाभार्थियों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगने शुरू हो गये हैं। डॉ. रावत ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इस महामारी को खत्म करने के लिये सभी लोगों को आगे आना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button