संसद लगातार तीसरे दिन ठप, महंगाई, जीएसटी के खिलाफ-अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए विपक्ष का हंगामा
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन था, जो विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्रवाई दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी पार्टियां बुधवार को भी महंगाई, डेयरी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाए जाने और अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए हंगामा करती रहीं। कांग्रेस समेत विपक्ष ने लोकसभा में बुधवार को हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही दो बार स्थगन के बाद जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस समेत विपक्षी दल महंगाई के मुद्दे को लेकर सदन के बीचोंबीच आ गए और हाथों में त$ख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे। पीठासीन अधिकारी मिथुन रेड्डी ने हंगामे के बीच शून्यकाल शुरू किया, लेकिन हंगामा बढ़ता गय,ा जिसके कारण सदन कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा में बुधवार को भी कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही गुरुवारतक के लिए स्थगित कर दी गई। इस तरह से मानसून सत्र के तीन दिनों में कोई कामकाज नहीं हो सका है।