उत्तराखण्ड
सीआईएससीई आईएससी बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट घोषित
- उत्तराखंड से छह मेधावी छात्रों ने मेरिट लिस्ट में बनाया स्थान
- दून के वैभव और ऋषिकेश के संस्कार ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए
देहरादून। उत्तराखण्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी सफलता के झंडे गाडे हैं। सीआईएससीई आईएससी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया। उत्तराखंड से छह मेधावी छात्रों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। इनमें एक होनहार छात्र नैनीताल और पांच छात्र देहरादून जिले से हैं। सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा में कारमन रेजिडेंशियल और डे स्कूल प्रेम नगर, देहरादून के वैभव अरोड़ा और ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के संस्कार ध्यानी ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। देहरादून के सेंट जोसेफ एकेदमी के आकर्ष गुंजेश, देहरादून के ही ब्राइटलैंड स्कूल के सार्थक वत्स, नैनीताल के सैंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के अवनी जोशी और देहरादून के यूनीसन वर्ल्ड स्कूल की रूचिका अग्रवाल ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। छात्रा अवनी और रूचिका ने भी मेरिट में जगह बनाई है। साथ ही मेरिट में आए प्रदेश के छह मेधावियों में दो बेटियां हैं। नैनीताल की अवनी व देहरादून की रुचिका मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं।
अपनी कामयाबी से तीर्थनगरी ऋषिकेश का नाम रोशन करने वाले ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के छात्र संस्कार ध्यानी ने अखिल भारतीय स्तर पर दूसरी रैंक तथा प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। संस्कार ध्यानी ने आईएससी परीक्षा में 398 अंक हासिल कर 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी रैंक तथा प्रदेश में पहला स्थान बनाया है। संस्कार ध्यानी ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर करना चाहते हैं।
इन छात्र-छात्राओं ने मेरिट में बनाई जगह
1-वैभव अरोड़ा, कारमन स्कूल, देहरादून 398(99.50)। वैभव की 19 वीं रैंक रही व मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे।
2- संस्कार ध्यानी, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, 398(99.50)। संस्कार की 19 वीं रैंक रही व मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे।
3- आकाश गुंजेश सेंट जोसेफ एकेडमी, देहरादून, 397(99.25)। आकाश की 77 वीं रैंक रही व मेरिट में तीसरे स्थान पर रहे।
4-सार्थक वत्स, ब्राइटलैंड्स स्कूल, देहरादून, 397(99.25)। सार्थक की 77 वीं रैंक रही व मेरिट में तीसरे स्थान पर रहे।
5-अवनी जोशी, सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज, नैनीताल,397(99.25)। अवनी की 77 वीं रैंक रही व मेरिट में तीसरे स्थान पर रही।
6-रुचिका अग्रवाल यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, देहरादून, 397(99.25)। रुचिका की 77 वीं रैंक रही व मेरिट में तीसरे स्थान पर रही।