व्यापारियों पर जीएसटी के नाम पर अनावश्यक उत्पीड़न की कार्रवाई को रोकने की मांग: गुप्ता
देहरादून। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने राज्य कर विभाग के आम व्यापारियों पर किए जा रहे जीएसटी के नाम पर सर्वे व अनावश्यक उत्पीड़न की कार्रवाई को रोकने की मांग है। विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रीय व्यापार मंडल की महानगर इकाई देहरादून के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष लच्छू गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री डीडी अरोडा को इस मामले में जानकारी दी। इस मुद्दे को लेकर संगठन के प्रदेश कार्यालय पर एक बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने तत्काल इस कार्रवाई को रोकने की मांग की। राष्ट्रीय व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल वित्त मंत्री से इस विषय पर जल्द ही मुलाकात कर विस्तृत चर्चा करेगा। उन्होेने कहा कि इस कार्यवाही को फौरन रोकने का अनुरोध करते हुए कहा कि व्यापारियों के साथ बैठक कर इस विषय पर हल निकाला जाए। प्रदेश महामंत्री डीडी अरोड़ा ने मांग की कि सभी व्यापारियों को पहले विभाग की तरफ से जन अभियान चलाकर जागृत कराया जाए । करोनाकाल एवं बारिश के मौसम में व्यापार पहले से ही मरा हुआ है, उस पर व्यापारी वर्ग पर अनैतिक व असंवैधानिक कार्रवाई न की जाए। अरोड़ा का कहना था कि आज महानगर में तथा प्रदेश में जितने भी व्यापार संगठन अलग-अलग चल रहे हैं। वह सभी इस विषय पर एक साथ एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने में सक्षम हैं। जरूरत पड़ी तो वह सभी संगठनों से बात कर उनको एकजुट कर इस विषय पर आवाज उठाने का प्रयास अवश्य करेंगे।महानगर अध्यक्ष राहुल ने कहा कि आप केवल सर्वे का कार्य करें खातों की जांच का नहीं । विभाग को केवल पंजीकरण प्रमाण पत्र मांगने का अधिकार है, वह फाइल में भी दिखाया जा सकता है। सर्टिफिकेट को चस्पा करने के लिए सभी को व्यापार संगठन की ओर से जागरूक किया जाएगा । तब तक सर्टिफिकेट दिखाने पर व चस्पा ना होने पर कोई भी दंडात्मक कार्यवाही ना की जाए और किसी भी प्रकार के खातों की जांच ना की जाए । संगठन महामंत्री तिवारी ने कहा कि व्यापारी के संवैधानिक अधिकारों का हनन ना करें सरकार को भी सहयोग पूर्ण रवैया अपनाना चाहिए । प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष हरीश नारंग, प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार विनायक , राहुल चौहान व प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी, महानगर महामंत्री नितिन जैन, महानगर कार्यकारिणी पदाधिकारी ललित आनंद, अमन गुप्ता एवं राजन आनंद बैठक में उपस्थित रहे ।