उत्तराखण्ड

रायवाला में 5 से 7 अगस्त तक चलने वाले 3 दिवसीय प्रशिक्षण का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी पार्टी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी
देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश प्रशिक्षण विभाग की ओर से औरोवेली आश्रम ऋषिद्वार रायवाला में 5 से 7 अगस्त तक चलने वाले 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन वर्ग का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । प्रशिक्षण वर्ग में कुल 11 सत्र होंगे जिसमें भाजपा सैद्धांतिक , वैचारिक एवं मोदी सरकार की दूरगामी परिणाम वाली नीतियों, केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकरियाँ प्रशिक्षण का हिस्सा होंगे ।
उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी पार्टी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है ।उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की प्राइमरी पाठशाला है जो हमने प्राइमरी स्कूल में पढ़ा होगा वो हमें जीवन भर याद होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं का कोई भी कार्यक्रम होता है तो में अपने आप को नही रोक सकता। मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार की दूरगामी परिणाम वाली नीतियों पर प्रकाश डाला और केंद्र सरकार की सर्व समाज का विकास करने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के 8 वर्षों के कार्यकाल में जिस प्रकार से उन्होंने भारत के प्रत्येक व्यक्ति को मजबूत करने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा है उससे प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र व तमाम उन क्षेत्रें में महत्वपूर्ण कदम उठाए जिससे कि आज भारत का मान देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में हो रहा है। आज विश्व में कहीं भी कोई घटना घटती है तो विश्व भारत की ओर भरोसे की नजर से देखता है। आज पूरा विश्व भारत के सामने का गुणगान कर रहा है। धामी ने कहा कि आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी योजना है राज्य में इस योजना के शुरू होने के बाद अब तक पांच लाख से अधिक लोगों ने मुफ्त इलाज का लाभ उठाया है मुख्यमंत्री ने कहा कि जब चुनाव हुआ था तो हमने उत्तराखंड की जनता के समक्ष कहा था सरकार आएगी तो हम नागरिक संहिता प्रदेश में लागू करेगें तो प्रदेश की जनता ने हमे जीतकर इस कानून में मोहर लगाई और सबसे पहले नागरिक संहिता को कैबिनेट में लाये और जल्द ही ये कानून का रूप ले लेगा।
सीएम धामी ने सरकार की चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी उन्होंने कहा अब सबको काम करना होगा जो काम करेगा वो ही आगे बढ़ेगा अब शॉर्टकट रास्ते बंद हो गए है। उन्होंने कहा युवा मोर्चा से निकले लोग ही नेतृत्व कर रहे है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में संगठन का विचार, उसका उदभव और विकास, हमारी विचारधारा, देश की वर्तमान चुनौतियां एवं देश के नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत महाअभियान आदि विषयों को केंद्रित करते हुए प्रशिक्षण शिविर के स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कार्यकर्ताओं से अपना राजनीतिक दृष्टिकोण सुदृढ़ बनाने व व्यक्तित्व विकास के साथ संगठन को सर्वाेपरि मानकर इस कालखंड के दौरान राष्ट्र आराधना में जुटे दायित्ववान कार्यकर्ताओं को सौभाग्यशाली बताया। लटवाल ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि प्रशिक्षण का कार्यकर्ताओं को अच्छा प्रतिसाद मिलेगा और सभी एकजुट होकर काम करेंगे उन्होंने कहा धामी के नेतृत्व में सरकार जनहित के कार्य कर रही है। इस मौके पर भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button