उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 32वीं की गिरफ्तारी
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 32वीं गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने अब टिहरी गढ़वाल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कर्मचारी राजवीर को गिरफ्तार किया है। मूलरूप से हरिद्वार लक्सर का रहने वाला अभियुक्त़-राजबीर टिहरी गढ़वाल हिंडोलाखाल स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त है। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक मामले में तेजी से आगे बढ़ रही जांच के दौरान ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हो रही हैं। हर गिरफ्तारी के बाद मिलने वाले साक्ष्य एसटीएफ को आगे की ओर बढ़ने के लिए नए सुराग दे रहे हैं। एसटीएफ ने शुक्रवार को इस मामले में 32वीं गिरफ्तारी करते हुए अब टिहरी गढ़वाल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कर्मचारी राजवीर को गिरफ्तार किया है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त़ों से पूछताछ में मिले साक्ष्यों के आधार पर राजवीर को उसके निवास स्थान हरिद्वार लक्सर से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त राजवीर ने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों को अपने साथ धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश स्थित नकल सेंटर ले जाकर प्रश्न पत्र लीक कराया था। जांच पड़ताल में तमाम गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर टिहरी राजकीय पॉलिटेक्निकल कर्मचारी राजवीर को गिरफ्तार किया गया है। पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों की बढ़ती संख्या एक बड़े नेटवर्क की ओर खुला इशारा कर रही है। एसटीएफ के रडार पर कई नाम है जिनमें आने वाले दिनों में कुछ गिरफ्तरियां चौकाने का काम कर सकती हैं। इस मामले में एसटीएफ जल्दी ही कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है। जिनमें कुछ बड़े नाम भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इस मामले में एसटीएफ को हर गिरफ्तारी के बाद ने सुराग मिल रहे हैं जिससे गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।