प्रदेश के शहरी विकास मंत्री अग्रवाल, मेयर गामा और सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका ने 5 इलैक्ट्रिक बसों व 4 नव निर्मित स्मार्ट टॉयलेट का किया शुभारम्भ
देहरादून। स्मार्ट सिटी मिशन कार्यक्रम के तहत समूचे देश में विभिन्न चरणों में स्मार्ट सिटी के रूप में आधुनिकीकरण एवं विकास कार्यों के लिए कुल 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य प्रगति में हैं। जिसके तहत उत्तराखण्ड प्रदेश में देहरादून शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तृतीय चरण में चयनित किया गया। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुल 27 परियोजनाएं प्रस्तावित थी जिसमें से 5 परियोजनाओं को पहले ही पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जा चुका है। अन्य परियोजनाओं का कार्य वर्तमान समय में प्रगति पर है।
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी के तहत 5 इलैक्ट्रिक बसों का आईएसबीटी से सहस्त्रधारा रूट तथा 4 नव निर्मित स्मार्ट टॉयलेट परेड ग्राउण्ड (पन्त रोड) , पुरानी तहसील परिसर, सब्जी मण्डी परिसर , आईएसबीटी परिसर का संचालन का शुभारम्भ कर देहरादून की जनता को समर्पित की गई। इस तरह अब देहरादून शहर में वर्तमान में कुल 20 ई-बसों का बेडा तैयार हो गया है। आईएसबीटी से सहस्त्रधारा रूट पर ये बसें चलाई जायेंगी जिसमें एक ओर जाने में लगभग कुल 21 किमी के लिए 37 बस स्टॉपेज निर्धारित किये गये है ।
इन स्टॉपेज से होकर गुजरेगी इलेक्ट्रिक बसे । आईएसबीटी, शिमला बाई पास, माजरा, आईटीआई निरंजनपुर, सब्जी मण्डी चौक, पटेलनगर पुलिस चौकी, लाल पुल, पीएनबी पटेल नगर, मातावाला बाग, सहारनुपर चौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, साइबर पुलिस स्टेशन, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घण्टाघर, गांधी पार्क, सैन्ट जोसेफ एकेडेमी, सचिवालय, बहल, दिलाराम चौक, मधुबन होटल, अजन्ता चौक, कन्डोली, एनआईवीएच बैक गेट, बाला सुन्दरी मन्दिर, दुर्गा विहार, हैप्पी एन्कलेव, पॅालीकिड स्कूल, राजुपर रोड एन्क्लेव, आईटी पार्क, गुजराड़ा, मानसिंह रोड, तिब्बतियन कालोनी, किरसाली ग्राम, कुलहान ग्राम, पैसेफिक गोल्फ, सहस्त्रधारा।
वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गुरूवार को 4 स्मार्ट टायलेटस, कुल निर्माण लागत रू0 73-63 लाख, का लोकार्पण किया गया। इन स्मार्ट टॉयलेटस में महिला, पुरूष तथा दिव्यांगों के लिए पृथक रूप से व्यवस्थायें प्रदान की गई हैं। अब तक परियोजना के तहत रू0 1-09 करोड की लागत के देहरादून शहर में कुल 7 स्मार्ट टायलेट का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, जिसमें 3 टॉयलेटस पूर्व में ही जन सुुविधा के लिए उपलब्ध कराये जा चुके हैं ।