हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच बच्चे झुलसे
लालकुआं। हरिद्वार के लालकुआं नगर के वार्ड नंबर 6 में बेटी की सगाई के लिए लगाए जाने वाले टेंट के पाइप को छत पर चढ़ाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच बच्चे झुलस गए। इनमें से दो बच्चों को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया, जहां से एक बच्ची को बाद में डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि तीन बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में उपचार किया गया। फिलहाल सभी की हालत सामान्य है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यहां वार्ड नंबर 6 में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मकान में किराए पर रहने वाली बबिता पत्नी मुनेश की बेटी ज्योति की गुरुवार को सगाई थी। गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे परिवार के बच्चे टेंट के लोहे के पाइप छत पर चढ़ा रहे थे। तभी एक पाइप मकान के पीछे से गुजर रही बिजली विभाग की रेलवे स्टेशन को जा रही अलग हाईटेंशन लाइन को छू गया।