पीपी-15 से सेनाएं हटाने की डेडलाइन तय, एक्सपर्ट्स बोले ड्रैगन से सतर्क रहे भारत
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा से दोनों देशों की सेनाओं के हटने की तारीख तय हो चुकी है। इस गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स एरिया के पैट्रोल प्वॉइंट-15 से सोमवार तक हट जाएंगी। मामले की अंदरूनी जानकारी रखने वाले अफसरों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। इन अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सेनाएं यहां से हटकर अपनी पुरानी पोजीशंस पर चली जाएंगी। इसके साथ ही यहां पर बनाए गए तमाम अस्थायी ढांचों को खत्म कर दिया जाएगा।
सेनाओं के पीछे हटने की घोषणा 8 सितंबर को हुई थी। इसके बाद सीमाक्षेत्र के आर-पार 2 से 4 किमी का बफर जोन तैयार किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि यह उसी तरह से होगा जैसा एलएसी पर सेनाओं के हटने के बाद किया गया था। गौरतलब है कि इसी पैट्रोलिंग प्वॉइंट-15 पर भारत और चीन की सेना के बीच 28 महीने पहले भिड़ंत हो चुकी है।
इसके बाद दोनों सेनाओं के बीच कई दौर की बातचीत हुई थी। जुलाई में 16वें दौर की वार्ता के बाद तय किया गया था कि संवेदनशील सेक्टर्स में तनाव को कम किया जाएगा। एक अन्य सैन्य अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दी जाएगी। वहीं रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीबी शेकाटकर ने कहा कि कि चीन के साथ अनुभवों को देखते हुए हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशक में भारत ने चीन के साथ कई समझौते किए हैं, लेकिन उसने हमेशा धोखा दिया है।