सीडीएस अनिल चौहान के पैतष्क गांव गवांणा में खुशी का माहौल श्रीनगर। वीर भूमि के नाम से कह जाने वाला उत्तराखंड़ के नाम एक और गौरव जुड़ गया है। जनरल विपिन रावत के बाद (सेनि.) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) नियुक्त किए गये है। इससे पहले गढ़वाल के ही सैण गांव के जनरल विपिन रावत को सीडीएस थे। बीते दिसंबर माह में हेलीकॅाप्टर दुर्घटनाग्रस्त में वीरगति का प्राप्त हुए। नौ महिने के बाद एक बार फिर देश के सीडीएस की नियुक्ति पौड़ी जिलें के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को मिली। खासतौर पर उत्तराखण्ड़ के गढ़वाल से कई ऐसे अधिकारी निकले हैं जो सेना में उच्च पदों पर काबिज हुए हैं। इनमें जो सबसे पहला नाम आता है विपिन रावत का जो देष के पहले सीडीएस रहे।