सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे: विजयवर्गीय
देहरादून । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को अलग अलग बैठकों में पार्टी के महापौरों, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखों व जिला सहकारी समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की । इस मौके पर उन्होंने जिले, महानगर से लेकर कस्बों व गांवों में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व वहां संचालित विकास के कामों का फीड बैक लिया व आवश्यक मार्गदर्शन दिया । पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इन बैठकों में मौजूद जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे । उन्होंने कहा आज केंद्र से लेकर प्रदेश तक व गांवों तक अधिकांशतया भाजपा की सरकार ही जनता की पसंद है, ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी है कि उनके विश्वास पर खरा उतरें । हम राज्य, नगर निगम, जिला पंचायत, सहकारी समिति लगभग सभी स्थानों पर जनभावनाओं के अनुरुप काम कर रहे है जिसे लगातार और अधिक बेहतर करने की कोशिश हम सबको करनी है ।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में हुई इन बैठकों में सबसे पहले पार्टी के प्रदेश में सभी महापौरों, नगरपालिका अध्यक्षों, नगर पंचायत अध्यक्षों की बैठक हुई । जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों व शाम को सहकरिक्त मंत्री श्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में जिला सहकारी समिति के अध्यक्षों के साथ श्री विजयवर्गीय ने संवाद किया । इन बैठकों में उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर उनकी समस्याओं को भी सुना । इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने भी सभी प्रतिनिधियों से अपनी ज़िम्मेदारियों पर खरा उतरकर जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए कहा । उन्होंने सभी से जनता के बीच समन्वय बनाकर लोकसभा चुनाव में जुटने को आह्वान किया । सहकारी समितियों के चुने प्रतिनिधियों की बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी कौष्तुभा नंद जोशी, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे ।