एनआईए ने उत्तराखंड के शहरों में की छापेमारी
टेरर फंडिंग की आशंका के चलते की गई कार्रवाई
देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार के रुड़की और देहरादून जनपद में मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की। वहीं, एनआईए की यह छापेमारी टेरर फंडिंग आशंका को लेकर बताई जा रही है। हरिद्वार में बांग्लादेशी मूल के दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में सबसे पहले एनआईए टीम रुड़की के गांव नगला इमरती पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, रुड़की के इसी गांव से पिछले दिनों यूपी एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ के सहयोग से एक युवक और उसका एक बांग्लादेशी दोस्त भी हरिद्वार क्षेत्र से ही गिरफ्तार हुआ था। वहीं यूपी एटीएस की इसी कार्रवाई में एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि रुड़की के नगला इमरती गांव के इस शख्स से एनआईए टीम ने लगभग तीन घंटे तक पूछताछ कर जानकारी जुटाई है। सूत्रों के मुताबिक, इस पूछताछ के दौरान विदेशों से आने वाले धनराशि और कई लोगों के बैंक खातों को लेकर भी एनआईए ने जानकारी जुटाने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार, विकासनगर और सहसपुर इलाके में भी टेरर फंडिंग से जुड़ें मामलों में छापेमारी कर कई लोगों से पूछताछ भी की गई है। बताया जा रहा है कि एनआईए इस बाबत को कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी है।