उत्तराखण्ड

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोले, रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत से धामी सरकार के विकास कार्यो पर फिर लगी मुहर

  • हरिद्वार में हुए पंचायत चुनाव में भी जनता ने भाजपा को दिलाई थी एकतरफा जीत
  • प्रदेश भर में भाजपा के विकास कार्यों से उत्साहित हैं लोग

    देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने रुद्रप्रयाग जिप अध्यक्ष पद पर अमरदेई शाह की जीत पर हर्ष जताते कहा कि प्रदेश मे जनता मुख्यमन्त्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के विकास कार्यो पर लगातार मुहर लगा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हरिद्वार मे हुए पंचायत चुनाव मे जनता ने भाजपा को एक तरफा जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के बाद रुद्रप्रयाग मे मिली जीत  से प्रदेश मे एक अच्छा संदेश जायेगा। प्रदेश भर मे लोग भाजपा के विकास कार्यो से उत्साहित है।

    कहा, एचएमटी की भूमि राज्य को मिलने से बनेगा रोजगार सृजन का मॉडल
    देहरादून । हल्द्वानी एचएमटी की भूमि राज्य सरकार को मिलने से भाजपा संगठन ने इसे धामी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि करार दिया है।
    पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ का आभार जताया।  भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लंबे समय से किये जा रहे प्रयास के फलस्वरूप आखिरकार राज्य को हल्द्वानी एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन मिल गयी। उन्होंने कहा कि इस जमीन के मिलने से जनकल्याण के कई योजनाओं को क्रियान्यवयन मे मदद मिलेगी। लंबे समय से इस जमीन को राज्य सरकार को दिलाने की दिशा मे प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन इस बार प्रभावी पहल और सीएम के द्वारा इस पर विशेष फोकस किये जाने से इसे हस्तानतरण का मार्ग प्रशस्त हो पाया। उन्होंने से डबल इंजन की सरकार का एक और तोहफा भी उतराखंड को करार दिया।
    उन्होंने कहा कि इस जमीन के खाली पड़े रहने से इसका कोई प्रायोजन भी हासिल नही हो पा रहा था। अब एकमुश्त इतनी जमीन मिलने से यह रोजगारपरक कार्यो के लिए उपयोग मे लायी जा सकेगी। सीएम की दूरदर्शिता और सतत् प्रयास से यह भूमि एक बेहतर रोजगार का मॉडल बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button