उत्तराखण्डस्वास्थ्य
प्रदेशवासियों को मिलेगी बड़ी राहत: सीएम पुष्कर धामी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत के साथ किया दून चिकित्सालय देहरादून के तहत ओटी एवं इमरजेंसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, आशा कार्यकत्रियों को बताया राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़
-
मुख्यमंत्री ने आशा संगिनी पोर्टल का किया शुभारंभ
-
आशा कार्यकत्रियों की हस्त पुस्तिका का भी किया विमोचन
-
जनपदों में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों से की वीसी के जरिए बात
-
दून अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना
एस. आलम अंसारीदेहरादून । उत्तराखंड में स्वास्थय सेवाओं को सुदृढ़ करने और आमजन तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के लिए राज्य सरकार और चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से एक और बड़ी सौगात प्रदेशवासियों को दी गई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दून चिकित्सालय देहरादून के तहत ओ.टी. एवं इमरजेंसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘‘आशा संगिनी’’ पोर्टल का भी शुभारंभ किया एवं आशा कार्यकत्रियों की हस्त पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपदों में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वार्ता भी की। आशा संगिनी के माध्यम से राज्य की समस्त 12018 आशा कार्यकत्री प्रोत्साहित होंगी। आशा कार्यकत्रियों को नियत समय पर भुगतान दिलवाने तथा उनकी और से सम्पादित किए गए कार्यों के मूल्यांकन व अनुश्रवण के लिए “आशा संगिनी“ पोर्टल को सभी जनपदों में संचालित कर दिया गया है।
राज्य में कार्यरत सभी आशा कार्यकत्रियों को प्रति माह उनके द्वारा किये गये कार्यों के सापेक्ष निर्धारित देय प्रोत्साहन धनराशि का भुगतान “आशा संगिनी“ के माध्यम से ऑनलाईन सीधे उनके बैंक खाते में विकासखण्ड स्तर से सत्यापन के बाद जनपद स्तर से किया जाएगा। सॉफ्टवेयर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत समस्त आशा कार्यकत्रियों को ऑनलाईन भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि आशा संगिनी सेवा के माध्यम से हमारी आशा कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं सरलता और प्रभावी रूप में प्राप्त होंगी। इसके माध्यम से राज्य की 12 हजार से अधिक आशा बहनों को समय पर भुगतान दिलाने तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रभावी मूल्यांकन सरलता के साथ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है, आशा कार्यकत्रियां राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। हमारी आशा बहनें राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों में जिस प्रकार से अपनी सेवाएं जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है, वह अत्यन्त सराहनीय है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि आशा संगिनी सेवा के माध्यम से हमारी आशा कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं सरलता और प्रभावी रूप में प्राप्त होंगी। इसके माध्यम से राज्य की 12 हजार से अधिक आशा बहनों को समय पर भुगतान दिलाने तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रभावी मूल्यांकन सरलता के साथ हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। हमारी आशा बहनें राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में प्रतिकूल परिस्थितियों में जिस प्रकार से अपनी सेवाएं जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है, वह अत्यन्त सराहनीय है।दूरस्थ पर्वतीय इलाकों तक सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
देहरादून । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि उत्तराखण्ड के दूरस्थ पर्वतीय इलाकों तक सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से प्राप्त हो सकें, इसके लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार उत्तराखण्ड को 2025 तक सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उत्तराखण्ड को देश का प्रथम राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष जोर दिया। इसके परिणामस्वरूप ज्ञान, विज्ञान के क्षेत्र में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, दिलीप सिंह रावत, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, प्रधानाचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. आशुतोष सयाना, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक , प्रोफेसर एवं एचओडी नेत्र विभाग डॉ. वाई रिजवी , सीएमओ देहरादून डॉ. मनोज उप्रेती , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. पंकज सिंह , उत्तराखंड राजकीय नर्सेज एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी ज़खमोला, रेडियोलोजी विभाग के महेंद्र सिंह भंडारी , एनएचएम उत्तराखंड आईसीटी टीम से अनिल सती, रितिका थापा और ज्योति नेगी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की अध्यक्ष सुधा कुकरेती सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्रियां मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, दून अस्पताल में अब प्रतिदिन इलाज करा सकते हैं तीन हजार लोग
देहरादून । स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आशा कार्यकत्रियों की सुविधा के लिए आशा संगिनी पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 06 हजार आशा कार्यकत्रियों के कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए टैब दिये, शेष 06 हजार आशा कार्यकत्रियों को भी जल्द ही टैब दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक पर आशा संवाद के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 2024 तक उत्तराखण्ड को क्षय रोग मुक्त करना है। 2025 तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में 10 महत्वपूर्ण टारगेट रखे गये हैं। दून अस्पताल में अब प्रतिदिन 3 हजार लोग इलाज करा सकते हैं।