उत्तराखण्ड

Good News: उत्तराखंड में जल्दी ही आँचल कैफे में  दूध के सभी तरह के आइटम लोगों को एक जगह होंगे उपलब्ध, 25 नवंबर को होगा आंचल कैफे और पोल्ट्री वैली का आगाज

  • परियोजना निदेशालय को ई- ऑफिस बनाने को भी पशुपालन और दुग्ध विकास सचिव डॉ. पुरुषोत्तम ने  की ताकीद  प्रदेश के 13 जनपदों में अलॉट किए गए 41 स्थान

  • परियोजना निदेशकों की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ मंथन

देहरादून ।सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य , दुग्ध विकास के सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने  25 नवंबर होने वाले आंचल कैफे और पोल्ट्री वैली के उद्घाटन की तैयारियां के लिए  अधिकारियों को निर्देश दिए ।
गुरुवार को सचिव डॉ पुरुषोत्तम परियोजना निदेशको की रिव्यू बैठक में बोल रहे थे।
सचिव डॉ. पुरुषोत्तम ने बताया कि आंचल कैफे के लिए राज्य के 13 जिलों में 41 जगह अलॉट किए गए हैं।  जिसमें 50 फीसदी  आंचल कैफे और 50 फीसदी  मिल्क बूथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि,  मिल्क बूथ में केवल दूध मिलता था, लेकिन आंचल कैफे में दूध के अलावा शेक, आइसक्रीम, पिजा, जो भी दूध के विभिन्न आइटम हैं सब चीज एक साथ विस्तार के रूप में कैफे में लोगों को मिलेंगे। लोगों की सहूलियत पर बड़ा ध्यान दिया गया है। कैफ़े
से और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और किसानों की आमदनी भी दोगुनी होगी।
डेयरी विभाग ने सचिव के निर्देश पर देहरादून के घंटाघर एमडीडीए कंपलेक्स में आंचल कैफे तैयार कर दिया है।  परियोजना निदेशक डेयरी  जयदीप अरोड़ा ने बताया कि   उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। और जगहों पर कैफे खोलने की  विभाग की तैयारियां चल रही हैं। एक साथ लोगों को सब चीज उपलब्ध हो, ऐसे कैफे पर काम किया जा रहा है।
पोल्ट्री वैली भी विभिन्न स्थानों पर खुलने जा रहे हैं। नोडल अधिकारी श्री आनंद शुक्ल ने बताया कि, चकराता में परियोजना ने 1 साल पहले पोल्ट्री वैली खोली थी उसकी सफलता के बाद अन्य स्थानों पर भी पोल्ट्री वैली खोली जा रही है।
बैठक में डॉ पुरुषोत्तम ने परियोजना ऑफिस को ई -ऑफिस में तब्दील करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा ई – ऑफिस में काम करने के लिए सभी कर्मचारी और अफसर वातावरण बना लें।बैठक में परियोजना निदेशक डॉ अविनाश आनंद ,  अल्पना हल्दिया, प्रबंधक मनोज रावत सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button