उत्तराखण्ड
और जब एसपी ट्रेफिक की जंजीर से बंध गए पार्किंग शुल्क बचाने वाले दुपहिया वाहन, सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर नो पार्किंग के नाम से वसूला चालान
-
कॉम्प्लेक्स व मॉल के बाहर बेतरतीब पार्क किए थे वाहन
-
नो पार्किंग जोन में खड़े 200 दुपहिया वाहनों पर हुआ एक्शन
देहरादून। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे की लोहें की जंजीर में मॉल के बाहर खड़े दुपहिया वाहन फंस गए। मॉल के बाहर पार्किंग बचाने के लिए खड़े वाहनों को पुलिस अधीक्षक यातायात ने लोहे की जंजीर से बांधने के निर्देश दिए जिसके बाद आज 10 से 20 रुपये बचाने वालों से दून पुलिस ने नो पार्किंग के नाम से मोटी रकम चालान के रूप में वसूली।
रविवार को शहर क्षेत्रांतर्गत दुपहिया वाहन चालकों ने कॉम्प्लेक्स व मॉल के बाहर 10 व 20 रुपये पार्किंग शुल्क से बचाने के लिए अपने वाहनों को मार्ग पर ही खड़े किए जाने की प्रवृत्ति पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही कॉम्प्लेक्स व मॉल स्वामियों ने अपने कर्मियों के वाहनों को सड़क पर पार्क करवाने ताकि वे अन्य लोगों से पार्किंग शुल्क वसूल सके। यातायात पुलिस ने अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में राजपुर रोड क्षेत्र अंतर्गत कॉम्प्लेक्स व मॉल के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़े लगभग 200 दुपहिया वाहनों पर चैन लगाकर कार्रवाई की। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।