उत्तराखण्डक्राइम

आखिर गिरफ्त में आए , विपिन रावत मौत मामले में आरोपी विनीत अरोड़ा और उसकी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार और बेसबॉल स्टिक भी बरामद

  • 23 नवंबर को हमला कर किया था चमोली निवासी लैब टेक्नीशियन को घायल

  • लापरवाही पर संबंधित चौकी के प्रभारी पर भी गिर चुकी है गाज

देहरादून। चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में  कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने आरोपी विनीत अरोड़ा और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली नगर में तहरीर दी गई कि उनका भाई विपिन रावत उर्फ विक्की 25 नवंबर को अपने दोस्त निखिल राणा, शिवानी और आकांक्षा के साथ दून दरबार होटल निकट तहसील चौक खाना खाने आया था। जब वह लोग खाना खाकर वापस जा रहे थे तो वहां पर कार सवार दो महिलाएं और एक पुरूष आए, जिनके द्वारा विपिन रावत के साथ गाली-गलौच की गई। जिसका विरोध करने पर उनके भाई विपिन रावत और दोस्त निखिल के साथ मारपीट की गई। जिसमें विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस विवेचना मे अभियुक्त एक विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी, पार्थेविया अरोड़ा पत्नी विनीत अरोड़ा का नाम सामने आया था। जिसके बाद तीन दिसंबर को पुलिस ने अभियुक्त विनीत अरोड़ा को प्रिंस चौक देहरादून और अभियुक्त पार्थेविया को मोहिनी रोड से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगणों के कब्जे से राजपुर रोड से घटना में प्रयुक्त कार और अंसारी मार्ग से घटना में प्रयुक्त बेस बॉल स्टिक बरामद की गई है।  इस मामले में लापरवाही सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने  लक्खीबाग चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को निलंबित कर दिया था। ज्ञात हो कि 12 दिन पहले मामूली विवाद में बेसबाल बैट से हमले में घायल लैब टेक्नीशियन की शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ लोगों ने अस्पताल पर प्रदर्शन किया। मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंचा तो उनके आदेश पर लक्खीबाग चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही मुकदमे में हत्या की धारा जोड़कर आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जोशीमठ, चमोली निवासी विपिन रावत (30) पुत्र अव्वल सिंह रावत दून की एक प्राइवेट लैब में टेक्नीशियन था। 23 नवंबर की रात वह तीन दोस्तों (दो युवतियां) के साथ इनामुल्ला बिल्डिंग स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। वहां से निकलकर सभी बाहर खड़े थे। इस बीच कार से आईं दो महिलाएं और दो युवकों ने उन पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसे लेकर कार सवार महिला और विपिन की महिला दोस्त के बीच विवाद हो गया। चारों लोग उस पर हमला करने लगे।
विपिन ने माफी मांगी तो किसी तरह मामला शांत हो गया। सभी वहां से निकल रहे थे कि अचानक महिलाओं के साथ मौजूद युवक ने कार से बेसबाल का बैट निकालकर विपिन की कमर और सिर पर मार दिया। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। यह देख हमला करने वाला युवक भाग निकला। विपिन को स्थानीय लोगों की मदद से सीएमआई अस्पताल पहुंचाया गया। तीन दिन इलाज के बाद उसे श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया। 25 नवंबर को विपिन के भाई पंकज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button