उत्तराखण्ड

मनवीर चौहान ने कहा,  जनरल विपिन रावत को गली का गुंडा कहने वाले बन रहे सैनिकों के हितैषी, भाजपा ने वन रैंक वन पेंशन का ऐतिहासिक निर्णय लिया देश में आज सैनिकों के हित में संचालित हो  रही कई योजनाएं

  • भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने किया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार

  • सैनिकों के मामले में  सफाई देने की जरूरत नहीं, कांग्रेस के चरित्र से है देश वाकिफ

देहरादून । भाजपा ने कांग्रेस के सैन्य प्रेम को आडंबर कहते हुए कहा कि उसके द्वारा सैनिकों के विरोध को जनता भूली नही है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सैनिकों के मामले में कांग्रेस को सफाई देने की जरूरत नही है। उसके चरित्र से देश वाक़िफ़ है। भाजपा के सैन्य हित को लेकर किये गए प्रयासों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिवंगत सीडीएस विपिन रावत को गली का गुंडा कहने कहने वाले आज उपदेशक बने हुए हैं । उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक मे सेना से सुबूत माँगने वाले भी कांग्रेसी ही थे। जहाँ तक भाजपा का सवाल है तो भाजपा ने वन रैंक वन पेंशन का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। आज सैनिकों के हित मे देश भी में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि शहीदों के लिए भाजपा सदैव संवेदनशील रही है और उनके परिजनों को सरकार हर मदद मुहैया करा रही है। जबकि इससे पहले कांग्रेसी सरकारों मे सैनिकों की उपेक्षा होती रही। आज बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को सुरक्षा के लिए किसी आदेश की जरूरत नही, बल्कि अब उन्हे फ्री हैंड दिया गया है।
चौहान ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में एसआईटी अपना कार्य बेहतर ढंग से कर रही है और कांग्रेस अनाप शनाप तर्को के जरिये जाँच एजेंसियों के मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है। चौहान ने कहा कि देश भर मे उसका सिमटते आधार की वजह उसका नकारात्मक राजनीति है। दिल्ली एमसीडी और गुजरात मे हाशिये पर भी उसकी यही वजह है।
जहाँ तक भाजपा का सवाल है तो दिल्ली एमसीडी मे भाजपा का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है तो गुजरात मे एकतरफा जीत हासिल हुई। वहीं हिमाचल मे पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहा। कांग्रेस को नकारात्मक राजनीति का परित्याग कर जनसरोकारों के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button